जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पीएसीएल कंपनी में पैसा लगाने वाले लोगों ने पैसा वापसी के लिए दस मार्च के बाद आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि पूर्व में कई बार शासन-प्रशासन को पत्र भेजने के बाद भी उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया।
गुरुवार को आयोजित बैठक में लालपुर निवासी गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्षों पूर्व उन्होंने पीएसीएल कंपनी में अपना पैस लगाया था, लेकिन कुछ वर्ष बाद ही कंपनी बंद हो गई। ऐसे में कंपनी ने उनका पैसा भी वापस नहीं किया। कहा कि वह कंपनी से अपना पैस वापस लेने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन शासन-प्रशासन ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया। कहा कि दस मार्च से निवेशक कोटद्वार तहसील में आंदोलन करेंगे। इस मौके पर सुखदेव शास्त्री, लक्ष्मी बिष्ट, कल्पना रावत, इंदु बिष्ट, विजय लक्ष्मी आर्य, नीमा भंडारी, चंदन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।