-पीड़ितों ने साइबर थाना देहरादून की मेल आईडी पर दर्ज कराई थी शिकायत
-जनपद पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है धोखाधड़ी का आरोपी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विदेशी नागरिकों को भारत आने के लिए हवाई टिकट के नाम पर लूटने वाले शातिर को जनपद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पौड़ी जनपद का ही रहने वाला है, जिसके खिलाफ साइबर थाना देहरादून की मेल आईडी पर पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई थी। लंबे समय से पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को प्रयास कर रही थी, रविवार को पुलिस को इस प्रयास में सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दिखोली पोओ. डूंगरीपंथ थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी अनुराग ऋषिकेश वाइब्स टूर के नाम से कंपनी चला रहा था। अनुराग ने अपनी कंपनी को ऑनलाइन किया हुआ था। जिससे विभिन्न देशों के नागरिक अनुराग की कंपनी से संपर्क करते थे और भारत आने के लिए हवाई जहाज की टिकट समेत अन्य सुविधाओं के लिए अनुराग से कहते थे। आरोपी अनुराग ने विदेशियों से उक्त सुविधाओं के लिए ऑनलाइन पैमेंट करवाई और उन्हें यह सुविधाएं नहीं दी। जिसके बाद विदेशी नागरिकों ने साइबर थाना देहरादून की मेल आईडी पर अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। आरोपी के बारे में छानबीन में पता चला कि वह श्रीनगर थाने के अंतर्गत पौड़ी जनपद का रहने वाला है। जिस पर मामला श्रीनगर थाने को ट्रांसफर किया गया। यहां पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी को तमाम प्रयास किए और रविवार को सफलता प्राप्त की। पुलिस के अनुसार आरोपी ने विदेशी नागरिकों से सात लाख बत्तीस हजार पांच सौ सत्तायीस रुपये की ठगी की थी।