जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी गढ़वाल की ओर से वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को दो लाख रुपये पुरस्कार दिया जाएगा।
जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग एवं चमोली जिले की जिला युवा संसद का आयोजन वर्चुअल माध्यम से 18 फरवरी को किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का विषय अतुल्य भारत-आत्मनिर्भर भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्किल इंडिया-डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को दो लाख, द्वितीय एक लाख पचास हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा दो सांत्वना पुरस्कार पचास हजार रुपये दिए जाएंगे। प्रतिभागियों को चार मिनट का समय अपने विचार रखने के लिए दिया जाएगा। प्रत्येक जिले से दो प्रतिभागियों का चयन निर्धारित चयन समिति द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा। राज्य स्तर के तीन उत्कृष्ट प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड एवं अन्य इच्छुक युवा प्रतिभागिता के लिए नेहरू युवा केन्द्र जिला कार्यालय, कार्यक्रम समन्वयक एनएसएस एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी को शाम तीन बजे तक है।