जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली व थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम शनिवार रात को किल्वोखाल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान टीम ने दिनेश सिंह निवासी देवखर, थाना रिखणीखाल व कैलाश चन्द्र निवासी बरसू थाना रिखणीखाल को 32 बोतल व 110 अद्दे अवैध शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया।