मंदिर समिति ने उपजिलाधिकारी से की मामले की शिकायत
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : दंगलेश्वर महादेव मंदिर में बदमाशों ने पानी के आठ पाइप चोरी कर दिए। मामले में मंदिर समिति ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह ने बताया कि मंदिर में पीने के पानी के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है। जिसे पूर्व में भी कई बार चोरी किया जा चुका है। हर बार समिति नए पाइप मंगाकर लाइन को जोड़ती है। लेकिन, गत रात चोरों ने एक बार फिर आठ पाइप चोरी कर दिए। जिससे एक बार फिर यहां पानी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि मामले में जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाए।