जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पौड़ी जिले की छह विधानसभा सीटों पर सोमवार को हुए मतदान में सबसे अधिक वोट कोटद्वार विधानसभा में पडे़। हालांकि सबसे अधिक वोटिंग होने के बावजूद पिछले विधानसभा चुनावों की एवज में इस विधानसभा सीट में इस बार वोट का ग्राफ करीब 4 फीसदी कम हो गया। पिछले विधानसभा चुनावों में भी जिले की कोटद्वार विधानसभा में ही सर्वाधिक मतदान हुआ था।
मतदाताओं के लिहाज से कोटद्वार विधानसभा ही पौड़ी जिले की सबसे बड़ी विधानसभा भी है। यहां वोटर की संख्या 1 लाख के पार है। यहां कुल 1 लाख 16901 वोटर है। हालांकि जिले की चौबट्टाखाल और पौड़ी विधानसभाओं में वोट का अंतर पिछले चुनावों की अपेक्षा मामूली ही कम रहा। चौबट्टाखाल में 44.27 फीसदी मतदान रहा। यहां वोटर 94 हजार 379 वोटर है। जबकि मुख्यालय की सीट पौड़ी में 95 हजार 343 मतदाता है। जबकि यमकेश्वर विधानसभा में दो फीसदी, श्रीनगर विधानसभा में तीन फीसदी और लैंसडौंन विधानसभा सीट में करीब 1 फीसदी वोट अधिक पडे़। श्रीनगर विधानसभा में इस बार 1 लाख 8752 वोटर है। जिले की कोटद्वार और श्रीनगर विधानसभा सीटे ही ऐसी है जहां वोटरों की संख्या एक लाख के पार है। पिछले चुनावों में जिले में कुल 54.8 फीसदी वोट पड़ा था तो वहीं इस समय यहा आंकड़ा 53.14 फीसदी रहा। जो बीते चुनावों की अपेक्षा करीब करीब एक फीसदी कम रहा