चुनाव के बाद मंगलवार को अधिकांश कार्यालयों में लटके हुए थे ताले
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
मतदान प्रक्रिया को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के बाद मंगलवार को अधिकारी सरकारी कार्यलयों में अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति न के बराबर रही। तहसील सहित अन्य सरकारी दफ्तरों के दरवाजों पर ताले लटके हुए नजर आए। वहीं, पूरे दिन कोई विभागीय कार्यालयों में भी कोई फरियादी नहीं दिखाई दिया।
आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से प्रशासन व पुलिस की कई टीमें लगातार चुनाव की तैयारियों में जुट गई थी। मतदान स्थलों को तैयार करने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए अधिकारी दिन-रात मेहनत में जुटे हुए थे। शहर के प्रदेश बूथ पर कर्मचारी व अधिकारियों की विभिन्न टीमों को तैनात किया गया था। मतदान वाले दिन भी कई कर्मचारी व अधिकारी पूरी रात जागकर मतदान से संबंधित कार्यो में जुटे हुए थे। यही कारण था कि मंगवालर को सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी व अधिकरियों की उपस्थिति न के बाराबर रही। पूरे दिन कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ था। लगातार भागदौड़ व जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के बाद अधिकांश कर्मचारी व अधिकारी अपनी चुनावी थकान उतार रहे थे। तहसील परिसर में भी अधिकांश कार्यालयों में ताले लटके हुए थे। पूरे दिन परिसर में एक भी फरियादी नजर नहीं आया। हालांकि कुछ कर्मचारी कार्यालयों में भी बैठे लेकिन दोपहर बाद वह भी अपने आवासों पर लौट गए। कोतवाली परिसर में भी बहुत कम संख्या में अधिकारी व पुलिस कर्मी नजर आए। अन्य दिनों की मुकाबले कोतवाली में बहुत कम संख्या में फरियादी पहुंच रहे थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share