जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। गुरुवार को बारिश में भी राजनैतिक दलों के प्रत्याशी व कार्यकर्ता वोट मांगने के लिए लोगों के पास पहुंचे। गुरुवार को सुबह से ही बारिश शुरू हो गई थी लेकिन बारिश में भी प्रत्याशियों के साथ ही कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसंपर्क में जुटे रहे। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने कल्जीखाल ब्लाक के बांजखाल, थापला, गुरेथखाल, घंडियाल गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जनता के बीच रखा। कहा कि इस बार बीजेपी के पक्ष में मतदान करे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी नवलकिशोर ने बनेखखाल में जनसंपर्क किया। कहा कि पौड़ी विधानसभा की पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा दुर्दशा हुई है। कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई कार्य नहीं किया। जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल ने सभी से इस बार कांग्रेस को बहुमत देने की बात कही। इधर, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी गणेश भट्ट ने प्रत्याशी मनोहर लाल पहाड़ी के लिए देहलचौरी, सिंडी, जसकोट, कांडा, कंडोली, सेमु आदि गांवों में जनसंपर्क कर इस बार आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गणेश भट्ट ने कहा कि बीजेपी व कांग्रेस की सरकारों ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश को सिर्फ कर्ज के बोझ में ढालने का कार्य किया है। कहा कि इस बार जनता परिवर्तन का मन बना रही है। विश्वास जताया कि इस बार प्रदेश में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share