जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक शाखा थलीसैंण ने बीते मंगलवार को दुगड्डा के पास कार दुर्घटना में मारे गए तीन शिक्षकों की मृत्यु पर शोक जताया है। संघ के पदाधिकारियों ने इस हादसे में घायल हुए दो शिक्षकों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है। संघ के ब्लाक अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह बिष्ट ने दुर्घटना में मारे गए शिक्षकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। साथ ही दो घायल शिक्षकों की शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।