जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय पल्स पोलिया कार्यक्रम के तहत 27 फरवरी को श्रीनगर में शून्य से पांच वर्ष के 3050 बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उप जिला अस्पताल के सीएमएस डा. गोविंद पुजारी ने बताया कि इसके लिए श्रीनगर शहरी क्षेत्र को चार सेक्टरों में बांटकर 12 बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपने शून्य से पांच साल के बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने की अपील की है।