जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार :
समारंभ फांउडेशन द्वारा गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट लिमिटेड के सहयोग से दुधारखाल इंटर कॉलेज एवं कोटनाली प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को अध्ययन सामग्री वितरित की गई।
फांउडेशन के संस्थापक मयंक खंतवाल ने बताया कि संस्था की ओर से लंबे समय से बच्चों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा, युवाओं को स्वालंबी बनाने सहित कई मुद्दों को लेकर कार्य किये जा रहे हैं। जो आगे भी जारी रहेंगे। सदस्य अजीत रावत ने बताया कि संस्था द्वारा रिखणीखाल के ब्लॉक के ग्राम सिरसवाडी एवं दुगड्डा ब्लॉक के ग्राम गिठाला में जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां वितरित करने के साथ भाबर क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुरी स्थित शहीद मुकेश बिष्ट पुस्तकालय में पुस्तके भेंट की गई। इंटर कॉलेज दुधारखाल के प्रधानाचार्य महिपाल कश्यप द्वारा फांउडेशन का आभार जताया गया। इस अवसर पर कुलदीप खंतवाल, हिमांशु कुकरेती सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।