जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में संकल्प दिवस मनाया गया । इस मौके पर राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया कि 22 फरवरी 1994 को भारत सरकार ने ध्वनिमत से एक संकल्प प्रस्ताव भारत की संसद में पारित किया था। जिसमें स्पष्ट रूप से कहा था कि पूरा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसे हम वापस लेकर रहेंगे। अत: इस दिन से प्रतिवर्ष 22 फरवरी को संकल्प दिवस मनाया जाता है। प्रो. सेमवाल ने कहा कि यह संकल्प उस समय पारित किया गया जब 1990 के दशक में अलगाववादी आंदोलन तथा उसके बाद पाकिस्तान-अमेरिका मित्रता से इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर से भारत कमजोर पड़ने लगा था। इस लिहाज से भारत की जम्मू, कश्मीर और लद्दाख नीति के संदर्भ में तत्कालीन रूप से संसद द्वारा 22 फरवरी 1994 को पारित प्रस्ताव अत्यंत महत्वपूर्ण एवं आवश्यक दस्तावेज़ है। इस संकल्प के माध्यम से बताया गया कि भारत के आंतरिक मामलों में किसी भी तरह से अनुचित हस्तक्षेप का हरसंभव कठोर जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर विभाग के शिक्षक, छात्र व शोधार्थी मौजूद रहे।