जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे ने ली आरओ व एआरओ की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आरओ व एआरओ को चुनाव को लेकर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने विधानसभाओं के लिए भेजी जाने वाली ईवीएम मशीनों के बारे में भी आरओ व एआरओ से विस्तृत जानकारी ली।
एनआईसी कक्ष पौड़ी में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त विधानसभाओं के आरओ तथा एआरओं के साथ चुनाव संबंधित बैठक ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु गंभीरता से कार्य करना सुनिश्चित करें। कहा कि ईवीएम मशीनों की जांच हेतु पार्टी के एजेंट तथा अन्य प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर सूचना दें। जिससे उनके सम्मुख स्ट्रांग रूम का द्वितालक लॉक व उन्हें ईवीएम मशीन की जानकारी दी जा सकेगी। साथ ही उन्होेंने निर्देशित किया कि ईवीएम मशीनों का चैक करते समय वहां उपस्थित पार्टी प्रत्याशी व प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर करवाना सुनिश्चित करें। कहा कि ईवीएम की कमिशनिंग 04 फरवरी से शुरू की जाएगी, जिससे पूरी तरह से ईवीएम की जांच की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडे ने कहा कि पूर्व में समस्त विधानसभाओं हेतु ईवीएम मशीनों का प्रथम तथा द्वितीय रैण्डमाईजेशन पार्टियों के प्रत्याशी व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया है। उन्होंने समस्त एआरओ को निर्देशित किया कि ईवीएम मशीनों का चैक के दौरान उसकी जानकारी ईएमएस पोर्टल पर भी अंकित करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा वार ईवीएम मशीनों का 05 प्रतिशत या उसके अधिक प्रतिदिन वोट डालकर चैक करें तथा उसकी जानकारी पंजिका में सुव्यवस्थित रखें। कहा कि मशीनों के जांच के दौरान पार्टी के प्रत्याशियों से भी वोट डलवाएं तथा उनके सामने मशीनों को सत्यापित करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा वार जो ईवीएम मशीनें जानी हैं उसकी जानकारी पार्टी के एजेंटों को भी दें। कहा कि जांच के दौरान कोई मशीन खराब पाई जाती है तो उसे अन्य मशीनों से अलग रखें। जिससे उन मशीनों को अलग से बनाया गया बेयर हाउस में रखा जा सकेगा। कहा कि पोलिंग बूथ पर अचानक ईवीएम मशीन खराब हो जाती है तो उसकी जानकारी संबंधित आरओ को दें। साथ ही उन्होंने समस्त आरओ को निर्देशित किया बैलेट पेपर पर अपने हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करें। जिससे मतदाता उसका उपयोग कर मतदान कर सकेंगे। उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि ईवीएम कमिशनिंग एरिया पर जानकारी हेतु पोस्टर लगाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, तहसीलदार श्रीनगर यशवीर सिंह तथा वर्चुअल माध्यम से आरओ चौबट्टाखाल संदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।