-सामान्य प्रेक्षक डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर सामान्य प्रेक्षक डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा (पौड़ी व श्रीनगर) ने श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समस्त पोलिंग बूथों में समुचित व्यवस्था करने समेत मतदान स्थल में आने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिये बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
प्रेक्षक ने निरीक्षण की शुरुवात मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिर्सू से की। उन्होंने श्रीनगर विधानसभा के आरओ अजयवीर सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन बूथों में व्यवस्थाएं पूर्ण नहीं उन्हें समय से पूर्ण करें। प्रेक्षक पार्थ सारथी मिश्रा ने राजकीय प्राथमिक खिर्सू, राजकीय बालिका इंटर कॉजेल श्रीनगर, राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर सहित अन्य बूथों का जायजा लिया। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर रैम्प, पेयजल, शौचालय, विद्युत तथा बजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए बैठने सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने 80 साल से अधिक तथा दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी संबंधित अधिकारी से ली। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिये लोगों को जागरूक करें, जिससे समस्त बूथों में शत प्रतिशत मतदान हो सकेगा।