जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल संपादन के लिए मतदान दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बुआखाल में पुलिस बैरिकेटिंग, राजकीय इंटर कॉलेज परसुंडाखाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बूथ अगरोडा व राजकीय इन्टर कॉलेज जखेटी में बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि चैक पोस्टों पर संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान रखें तथा जरूरत होेने पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।