-लोगों का आरोप इतनी सरकारें आईं, लेकिन नहीं मिली मूलभूत सुविधाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आमपड़ाव के लोग पिछले तीन दिनों से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि उत्तराखंड निर्माण के बाद राज्य में इतनी सरकारें आईं, लेकिन आज तक आमजन को मूलभूत समस्याओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने सिस्टम से जल्द से जल्द आमपड़ाव में पेयजल व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में क्षेत्रीय निवासी आशाराम ने कहा कि इस संबंध में जल संस्थान से शिकायत की गई तो कर्मचारियों ने कहा कि पावर मशीन बहुत पुरानी हो चुकी है। हर रोज कड़ी मशक्कत के बाद मशीन चालू की जाती है। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों समेत सिस्टम से जल्द से जल्द उक्त समस्या के निस्तारण की मांग उठाई है।