जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषित मतदान की तिथि 14 फरवरी को जनपद में कर्मचारियों को सवेतन अवकाश दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उतराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की घोषित तिथि 14 फरवरी को कर्मचारियों को सवेतन अवकाश दिए जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडे ने उक्त निर्देश जारी किए हैं।