जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 41-विधानसभा कोटद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता से झूठे वायदे करके उन्हें बरगला रही है। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी (धीरेंद्र चौहान) आज तक खुद की ही पार्टी से अंदर-बाहर करते आए हैं तो वह जनता की समस्याओं का क्या निस्तारण करेंगे। उधर, भाजपा ने बहन के बहाने मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी को हाशिए पर खड़ा करने की साजिश रची है। उन्होंने कहा कि ‘मैं जनरल खंडूड़ी के धैर्य को सलाम करता हूं जो भाजपा के द्वारा बाहर किए जाने के बाद भी पार्टी से जुड़े हैं और अपने आदर्शों पर खड़े हैं।’ भाजपा ने उनके साथ गलत किया है और अब उन्हें हाशिए पर धकेलने की साजिश रच डाली है।
बुधवार को बदरीनाथ मार्ग स्थित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जब भी भाजपा की सरकार आई है तब जनता का नहीं, बल्कि भाजपा का विकास हुआ है। आज प्रदेश में हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। गैस सिलिंडर एक हजार रुपये का हो गया है, खाद्य तेल दो सौ रुपये का मिल रहा है। भाजपा महंगाई की आड़ में जनता को लूट रही है और अपनी जेब भर रही है। यही कारण है कि आज आम आदमी महंगाई से त्रस्त है और भाजपा मालामाल होती जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर साजिश के तहत एक पोस्ट वायरल की जा रही है। जिसके माध्यम से समाज को बांटने का कार्य किया जा रहा है। वोट बैंक के लिए एक पार्टी सुरेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ यह सारा षड्यंत्र रच रही है। सोशल मीडिया पर इस तरह का झूठा प्रचार करना अपराध है, जिसके खिलाफ हमने तहरीर दे दी है। उन्होंने कहा कि मैने उस आदमी को भी ट्रैस कर लिया है जो इस पोस्ट को वायरल कर रहा है। वह पहले हिंदू था और पता नहीं कब वह मुस्लिम बन गया।