जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मंगलवार रात एक व्यक्ति देवी रोड स्थित एक कॉम्पलेक्स में चोरी कर रहा था। जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सराफत निवासी आमपड़ाव कोटद्वार मंगलवार रात को देवी रोड पैसेफिक कॉम्पलेक्स कोटद्वार से सरिया चोरी कर रहा था। लोगों ने उसे देखा तो पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के पास से 40 पीस सरिया के टुकड़े बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार यह कॉम्पलेक्स दिल्ली के रिटायर एसीपी का है।