जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत विकास परिषद कोटद्वार ने 27 फरवरी को सामूहिक कन्या विवाह समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है।
गुरुवार को आयोजित परिषद की बैठक में विवाह समारोह के संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आगामी रविवार को सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह पुराना सिद्धबली मार्ग स्थित लक्ष्मी वैडिंग प्वाइंट में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान आर्थिक रूप से कमजोर तीन कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। साथ ही परिषद की ओर से सभी वर-वधु को जीवनोपयोगी वस्तुएं भेंट की जाएंगी। बैठक में परिषद के वरिष्ठ सदस्य विनोद कुकरेती के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजदीप माहेश्वरी व संचालन सचिव विजय कुमार जैन ने किया। बैठक में कैलाश चन्द्र अग्रवाल, सुभाष नैथानी, टीआर पांथरी, गोपाल बंसल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, राजेन्द्र जखमोला, राकेश ऐरन, राकेश मित्तल, विष्णु अग्रवाल, एमएम उपाध्याय, सेवक राम मनुजा, चन्द्रमोहन सिंह रावत, सुनील गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share