जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी की अध्यक्षता में बिड़ला परिसर के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों की बैठक आहुत की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न कार्यक्रमों एवं मार्च माह में आयोजित किए जाने वाले कैंपों के बारे में भी चर्चा की गई।
प्रो. नेगी ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 महामारी की कारण राष्ट्रीय सेवा योजना का कोई भी कैंप आयोजित नहीं किया जा सका था। कहा शीघ्र ही छात्रों से राष्ट्रीय सेवा योजना के कैंप हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने का निर्णय लिया गया। इसी आधार पर आगामी कैंपों के समय व स्थान का निर्णय लिया जाएगा। बैठक में हेमंवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक प्रो. ओके बेलवाल सहित वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरण वर्मा,कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. सौरव यादव व डॉ. शुभ्रा काला आदि मौजूद रहे।