जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर सोमवार से शुरू हो गया है। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी गई। साथ ही छात्रों से सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक फैलाने की अपील की गई।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाचार्य सुनील प्रकाश मधवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल व पार्षद अनिल रावत, संजय कुमार पंथवाल अध्यक्ष शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष सुनीता देवी ने किया। इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान, लक्ष्यगीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सुनील प्रकाश मधवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए देश व समाज में फैली हुई कुरीतियों को समाप्त करने पर जोर दिया। इस मौके पर राजेंद्र भंडारी, सुनील रावत, अरविंद कुमार वर्मा, नीरज कमल, दीवान सिंह रावत, पूनम पांथरी, केके वर्मा, वीरेंद्र कुमार बुडाकोटी आदि मौजूद रहे।