जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने रविवार को पुलिस लाईन पौड़ी का अद्र्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए।
सबसे पहले पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी ने क्वाटर गार्द का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाईन पौड़ी परिसर का भ्रमण कर पुलिस लाईन के कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक किया। साथ ही स्टोर, शस्त्रागार, बैरिक, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, सीपीसी कैन्टीन, आटा चक्की आदि का निरीक्षण किया। एमटी कार्यालय का निरीक्षण कर एचसीएमटी को गाड़ियों की साफ सफाई रखने, नियमित रूप से गाड़ियों की मेंटिनेन्स करने एवं एमटी कार्यालय की साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया। साथ ही प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन पौड़ी को लाईन परिसर में साफ-सफाई रखने, कर्मचारियों को अनुशासित बनाए रखने एवं उनका टर्नआउट उच्च कोटि का बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और संबंधित को जल्द ही उनके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने आरमरी में नियुक्त कार्मिकों को अस्लाह के रखरखाव एवं आरमरी में साफ-सफाई के लिए कार्मिकों को पारितोषिक भी दिया।