जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। लायंस क्लब श्रीनगर ने जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के विवाह की जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया है। इसके लिए क्लब की ओर से सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाएगा। आर्थिक परेशानी झेल रही विधवाओं की कन्याओं की शादी को प्राथमिकता दी जाएगी।
लांयस क्लब के अध्यक्ष राजीव विश्नोई ने बताया कि गरीब जरूरतमंद परिवारों के सामने अपनी कन्याओं के विवाह के दौरान आने वाली समस्या को देखते हुए लायंस क्लब ने सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया है। कहा कि जो भी आवेदन कन्याओं की शादी के लिए आएंगे, उसकी विधि अनुसार निर्धारित उम्र व अन्य साक्ष्यों सहित दोनों पक्षों की पुष्टि और जांच कर अन्तिम निर्णय लेने को क्लब की एक समिति गठित की जाएगी। कहा कन्या पक्ष और वर आपस में रिश्ता स्वयं ही तय करेंगे, इसमें क्लब की कोई भी भूमिका नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह का आयोजन अप्रैल-मई माह में श्रीनगर में किया जाएगा। जिसमें सभी के खाने और यथा संभव घर के संचालन के लिए आवश्यक सामान का प्रबंध क्लब द्वारा किया जाएगा।