जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को उन्होंने झंडाचौक के समीप चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोटद्वार की जनता ही धीरेंद्र चौहान है। जैसा जनता चाहेगी, धीरेंद्र चौहान वैसा ही करेंगे।
जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे प्रत्याशियों ने भी प्रचार-प्रसार को लेकर पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी के तहत कोटद्वार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान भी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं। उनका कहना है कि जनता का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। जनता भाजपा-कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाली है। राज्य गठन से लेकर आज तक कोटद्वार में बारी-बारी से भाजपा-कांग्रेस के विधायकों ने राज किया, लेकिन आज भी कोटद्वार की जनता विकास को तरस रही है।