जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारतीय जनता पार्टी की अनदेखी से नाराज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौहान ने कोटद्वार विधानसभा सीट से निर्दलीय ताल ठोकी है। हालांकि, भाजपा ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की, लेकिन वह अपने फैसले पर डटे रहे और अब पूरी ताकत के साथ जनसंपर्क में जुट गए हैं। मंगलवार को उन्होंने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की और अपने पक्ष में वोट मांगे।
कोटद्वार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान ने विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। वह पूरे जोश के साथ चुनावी मैदान में डटे हुए हैं और लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने क्षेत्र भ्रमण कर जनता से वोट की अपील की तो घर पर समर्थकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाई।