जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का तीसरा दिन केंद्रीय विद्यालय लैंसडौन के नाम रहा। प्रतियोगिता में दस से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
मोटाढांक स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी विजय नेगी व सुनील बहुखंडी ने किया। मैच की शुरुआत से ही केंद्रीय विद्यालय की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। 15 मिनट में आयुष अस्वाल के गोल की बदौलत केवी लैंसडौन ने बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद टीसीजी स्कूल के अभय ने गोल कर स्कोर बराबरी पर ला दिया। मैच के अंतिम क्षणों में केंद्रीय विद्यालय के अजय कंडारी के गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलवाई। केंद्रीय विद्यालय ने टीसीजी स्कूल को 2-1 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। इस मौके पर जनता इंटर कॉलेज मोटाढांग के प्रधानाचार्य महावीर बिष्ट ने केंद्र वद्यालय की टीम को मेडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर सूरज जदली, अखिलेश रावत, मयंक रावत आदि मौजूद रहे।