जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। विधानसभा चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक चौबट्टाखाल व लैंसडाउन केए दयानंद ने चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत बने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतदान स्थालों में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
बुधवार को सामान्य प्रेक्षक ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमनाऊं, नौगांवखाल सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी से बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि मतदान केंद्र में रैम्प, बैठने, छांव के लिये शैड, शौचालय सहित अन्य की व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिवस पर कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें। जिससे कोविड का खतरा नहीं बना रहेगा। इसके अलावा उन्होेंने 14 फरवरी, 2022 मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने को कहा।