पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए एनएसएस की ओर से कार्यकशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्रों को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जानकारी दी।
शनिवार को एकेश्वर के अंतगत पब्लिक इंटर कॉलेज सुखेत में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन करते हुए एनएसएस के गढ़वाल मंडल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव व शहर को स्वच्छत बनाना है। प्रधानाचार्य हीरा सिंह नेगी ने कहा कि अभियान की स्वच्छता अभियान को सफलता के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने आसपास रहने वाले अन्य लोगों को भी जागरूक करने की भी अपील की। इस मौके पर सरोज रावत, प्रेम सिंह रावत, मनवर चौहान, नेहा, ज्योति, मानसी, अभिषा, करिश्मा, कोमल, प्रभात रमोला, प्रियांशु, शिवाशीष, आकाश आदि मौजूद रहे।