जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड ग्रामीण बैंक झंडी चौड़ में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की मैनेजर कुसुम लता ने बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि आजकल साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में आमजन को सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी को भी अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी न दें, साथ ही अनजान लिंक पर क्लिक न करें। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह चौहान, परशुराम, पीयूष नैथानी, अर्चना, त्रिभुवन सिंह रावत, राजू खंतवाल आदि मौजूद रहे।