जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। वेतन न मिलने से गुस्साए पालिका कर्मियों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। जिससे पालिका के अंतर्गत होने वाले सारे कार्य चरमरा गए हैं। कार्यबहिष्कार पर उतरे कर्मियों ने पालिका परिसर में धरना प्रदर्शन कर जल्द से जल्द वेनत निर्गत किए जाने की मांग की। धरना प्रदर्शन के दौरान पालिका कर्मियों ने कहा कि उन्हें अभी तक जनवरी माह का वेतन नहीं मिल पाया है, जबकि फरवरी माह भी गुजरने वाला है। उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने से बच्चों की फीस से लेकर घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। कहा बैंकों की किश्त न दिए जाने से ब्याज भी बढ़ रहा है। कहा सोमवार को वह इस मामले में नगर आयुक्त/एसडीएम से भी मिले थे, लेकिन इस संदर्भ में ठोस आश्वासन न मिलने के कारण उन्हें धरना प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ रहा है। कहा यदि शीघ्र ही वेतन भुगतान नहीं हुआ तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय वाल्मिकी कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जयपाल टांक, राजेश पारछा, संजीव कुमार, दाताराम, श्याम लाल, राजेश कुमार, मान सिंह, अनिल कुमार, सुरेंद्र सिंह, दिनेश, रंजीत सिंह, हिम्मत सिंह, भरत बिष्ट आदि मौजूद रहे।