जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार :
यातायात निर्देशालय देहरादून द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत मौके पर ही डाटा फीट करने हेतु कफअऊ मोबाइल ऐप का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत श्री मान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का डाटा मौके पर कफअऊ मोबाइल ऐप में फीट करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद के थाना रिखणीखाल क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 18-02-2022 को हुई सड़क दुर्घटना घटना में थाना प्रभारी श्री कमलेश शर्मा द्वारा श्री नरेश मिसर एनआईसी पौड़ी के सहयोग से कफअऊ मोबाइल में सड़क दुर्घटना का डाटा ऑनलाइन फिड किया गया। जिसमें वाहन संख्या वङ 04 1190 महिंद्रा के नियर मेदनी तिराहा पर दुर्घटनाग्रस्त होने से होने से चालक श्री हिमांशु रावत पुत्र धनपाल सिंह निवासी ग्राम बयाला मल्ला पोस्ट रिखणीखाल तहसील लैंसडाउन जनपद पौड़ी गढ़वाल के मृत्यु हो गई थी जिसका डाटा जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस की तरफ से ऑनलाइन मोबाइल एप में फिड किया गया। जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा कफअऊ मोबाइल ऐप में सड़क दुर्घटना के संबंध में प्रथम डाटा थाना रिखणीखाल के प्रभारी श्री कमलेश शर्मा द्वारा फिड किया गया।