-इग्नू में प्रवेश लेकर अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं उच्च शिक्षा की पढ़ाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार इग्नू अध्ययन केंद्र में शुक्रवार को ऑनलाइन परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जुलाई 2021 सत्र के बीए, बीएससी, बीकॉम व एमए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रवेशार्थियों को इग्नू के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों से संबंधित जानकारी दी गई।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में सिर्फ यह अध्ययन केंद्र वर्ष 2000 से अनवरत उन छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अवसर प्रदान कर रहा है जो किसी कारणवश उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं। जुलाई 2021 सत्र में इस अध्ययन केंद्र में 169 प्रवेशार्थियों ने इग्नू के अंतर्गत संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम, डिग्री, डिप्लोमा व परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश लिया है। बैठक में छात्रों को बताया गया कि किस प्रकार असाइनमेंट प्रदत्त कार्य प्रश्न पत्र इग्नू की साइट से वर्ष वार प्राप्त किए जा सकते हैं। साथ ही कैसे उन्हें तैयार किया जाता है, अध्ययन सामग्री कैसे प्राप्त की जा सकती है। ऑनलाइन परीक्षा का फॉर्म भरना, प्रत्येक वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना आदि से अवगत कराया गया। इग्नू की समन्वयक डॉ. स्वाति नेगी ने इग्नू के विद्यार्थियों को संबंधित सूचनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार छात्र इग्नू की वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सूचनाएं प्राप्त कर सुचारू रूप से अध्ययन कर सकते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने इग्नू के प्रवेशार्थियों का स्वागत किया एवं महाविद्यालय स्तर पर उनको हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय निदेशक देहरादून से सम्मिलित निदेशक डॉ. रंजन कुमार ने बैठक को संबोधित किया एवं बताया कि किस प्रकार इग्नू भारत का एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय है जो दूरस्थ शिक्षा में अग्रणी कार्य कर रहा है। अपनी गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने एवं विद्यार्थियों तक पहुंचने के कारण ही इग्नू को नेक द्वारा ए प्लस प्लस ग्रेडिंग प्रदान की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि इग्नू विश्वविद्यालय में प्रवेश करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को रुचि के अनुसार विभिन्न कोर्स को पढ़ने एवं अपने समय के अनुरूप परीक्षाएं देने की सहूलियत प्रदान की गई है। इग्नू का मुख्य उद्देश्य यही है कि समाज में कोई भी व्यक्ति उच्च शिक्षा से वंचित ना रह पाए और अपनी योग्यता व आवश्यकता के अनुसार इग्नू द्वारा डिजाइन किए गए पाठ्यक्रमों में अपनी शिक्षा पूर्ण करें। इग्नू के विभिन्न कोर्स 6 महीने से लेकर 2 साल तक की अवधि के लिए होते हैं परंतु इन्हें विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कर सकते हैं। उपनिदेशक डॉ. जगदंबा प्रसाद ने शिक्षार्थियों को अवगत कराया कि वर्तमान समय में शिक्षा डिजिटल एवं ऑनलाइन माध्यम से अग्रेषित की जा रही है। बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आरएस चौहान ने भी प्रवेशार्थियों को बताया कि इग्नू विश्व में 36 देशों में अपने अध्ययन केंद्र संचालित कर रहा है और छात्रों को भारत में ही नहीं अन्य अध्ययन केंद्रों में भी परीक्षा देने की सुविधा प्राप्त है। वर्तमान समय में छात्र अपने असाइनमेंट अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भी प्रेषित कर सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share