आम आदमी पार्टी का डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार हुआ तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आम आदमी पार्टी के कोटद्वार विधानसभा सीट से प्रत्याशी अरविंद वर्मा व उनके समर्थकों का डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार तेज हो गया है। एडवोकेट अरविंद वर्मा ने कहा कि वह चुनावी मैदान में हार या जीत को सोचकर नहीं उतरे हैं। चुनाव में कोई जीतता है तो कोई हारता है, लेकिन सच्चा विजेता वही है जो जनता का प्यार जीते। मैं भी चुनावी मैदान में सिर्फ जनता का प्यार जीतने के लिए उतरा हूं।
बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट अरविंद वर्मा व उनके समर्थकों ने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान अरविंद वर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य कोटद्वार की तस्वीर बदलना है। आज तक के विधायकों ने जिस तरह से कोटद्वार की अनदेखी की, उससे जनता भी अब जागरूक हो गई है। वह समझ चुकी है कि भाजपा-कांग्रेस झूठे वायदे कर सिर्फ ठगने का काम करते हैं। यही वजह है कि अब जनता झुकाव आम आदमी पार्टी की ओर हो गया है।