वन विकास निगम कर्मचारी संगठन ने की मंडल क्षेत्रीय प्रबंधक से मुलाकात
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: वन विकास निगम कर्मचारी संगठन ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मंडल क्षेत्रीय प्रबंधक गढवाल क्षेत्र से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक ने संगठन को जल्द ही कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है।
वन विकास निगम कर्मचारी संगठन ने मंडल क्षेत्रीय प्रबंधक बिजेंद्र प्रसाद से मुलाकात की। संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष जेपी बहुखंडी ने बताया कि संगठन पिछले कई वर्षो से पौड़ी, कर्णप्रयाग प्रभाग में लेखाकार के रिक्त पदों को भरने, फील्ड में कार्य कर रहे कर्मचारियों को वर्दी व बोनस देने, स्केलर संवर्ग को दो साल की दैनिक सेवा का लाभ देने, हरिद्वार वन विकास प्रभाग में अतिरिक्त कंप्यूटर ऑपरेटर आउट सोर्स से न रखने, कालागढ़ प्रभाग के अंतर्गत अदनाला रेंज की लॉटों के पातन में बार-बार आ रहे व्यवधान को दूर करने व डिपो में रात्रि सुरक्षा हेतु स्टाफ की कमी को देखते हुए दैनिक कर्मकार रखने की भी मांग उठा रहा है, लेकिन अब तक समस्याओं को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। क्षेत्रीय प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की सभी समस्याओं के निराकरण के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।