जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास परिसर स्थित शैक्षणिक गतिविधि क्रियाकलाप केंद्र में 22 से 28 फरवरी तक गौरवशाली विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हाईस्कूल से स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाने के साथ ही विज्ञान के प्रति छात्रों को प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम होंगें। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद(यूकॉस्ट) के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन होगा।
गढ़वाल विवि के शैक्षणिक गतिविधि क्रियाकलाप केंद्र में पत्रकारों को इसकी जानकारी संयुक्त रूप से गौरवशाली विज्ञान सप्ताह कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. प्रभाकर बडोनी व यूकॉस्ट के महानिदेशक डा. राजेंद्र डोभाल ने दी। डा. डोभाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की विज्ञान के प्रति रूचि एवं विज्ञान की नई-नई खोजों के लिए प्रेरित करना है। कहा आजादी के अमृत महोत्व के क्रम में विज्ञान सर्वत्र पूज्यते की अवधारणा पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है। प्रो. बडोनी ने कहा प्रतिदिन विज्ञान अधारित व्याख्यान माला एवं परिचर्चा के साथ ही मॉडल, ड्राइंग, रंगोली, क्वीज आदि प्रतियोगिताएं होंगी। साथ ही विज्ञान एकांकी तथा लोक संस्कृति में विज्ञान, प्रकृति एवं व्यवहार में विज्ञान, प्रकृति संरक्षण के लिए विज्ञान और ज्ञान, पारंपरिक खान पान में विज्ञान आदि विषयों पर केंद्रित कार्यक्रम प्राथमिकता के साथ होंगे। कहा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए स्कूलों व कॉलेजों में पूर्व में ही सूचना दे दी गई थी। मौके पर प्रो. आरसी सुद्रिंयाल, डा. सर्वेश उनियाल, डा.राहुल बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share