जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
सामान्य प्रेक्षक चौबट्टाखाल व लैंसडौन के0ए0 दयानंद ने रविवार को चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी से क्रमवार बूथ की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि समस्त बूथों में पूरी व्यवस्था पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे मतदाताआेंं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सामान्य प्रेक्षक चौबटाखाल व लैंसडौन के0ए0 दयानंद ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय गवांड़ी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किमगड़ी, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा सहित विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित आरओ को निर्देशित किया कि मतदान स्थल पर किसी भी पार्टी द्वारा प्रचार-प्रसार सामाग्री नहीं लाई जाएगी। साथ ही कहा कि मतदान करते समय फोन मतदान केंद्र में पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया मतदान केंद्र में समुचित व्यवस्था करें, जिससे मतदाताओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा कि बूथों में शौचालय, रैम्प, पेयजल, विद्युत, बुजुर्ग व दिव्यांग लोगों के लिये बैठने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त बूथों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा। कहा कि मतदान प्रात: 06 बजे से सांय 06 बजे तक किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मतदाताओं को कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें तथा हर बूथ में सैनेटाइजर रखें। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुये कहा कि 14 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।