जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं को सैनिटाइजर व ग्लव्स बांटे जा रहे थे, लेकिन मतदान के लिए लाइन में खड़े लोग शारीरिक दूरी का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे थे। खुलेआम उड़ रही नियमों की धज्जियों के बाद भी मौके पर तैनात प्रशासन व पुलिस की टीम मूकदर्शक बनी हुई थी। प्रशासन की ओर से शरीरिक दूरी का पालन करवाने के लिए केवल सखी व आदर्श बूथ पर ही सफेद गोले बनाए गए थे। जबकि, अन्य बूथों पर इस तरक की कोई व्यवस्था नजर नहीं आई।