-शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बाल भारती पब्लिक स्कूल व गत विजेता इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ के बीच खेला गया। जिसमें दिनेश कुमार और शंकर थापा के गोल की बदौलत कुंभीचौड़ की टीम ने बाल भारती को 3-1 से हराते हुए मुकाबला अपने नाम किया।
गुरुवार को आयोजित फाइनल मुकाबले का उद्घाटन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने किया। प्रतियोगिता के पहले हाफ के खेल में बाल भारती ने दबदबा बनाए रखा, लेकिन कुंभीचौड़ के खिलाड़ी गर्व थापा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए एक गोल दागकर कुंभीचौड़ को महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी। मध्यांतर से पूर्व मिलन रावत ने मुकाबला बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में दिनेश कुमार और शंकर थापा के गोल की बदौलत कुंभीचौड़ की टीम ने बाल भारती को 3-1 से हराते हुए मुकाबला अपने नाम किया। बॉक्सिंग कोच श्याम डांगी ने गर्व थापा को प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पांच गोल मारने के लिए गोल्डन बूट से नवाजा और हॉकी कोच महेश्वर नेगी ने पीयूष को गोल्डन ब्लड देकर सर्वश्रेष्ठ गोल कीपर के रूप में पुरस्कृत किया। बैडमिंटन कोच वरुण भट्ट ने दिनेश कुमार को गोल्डन बॉल देकर पुरस्कृत किया। फुटबॉल कोच महेंद्र रावत, मिलिंद रावत को बेस्ट फारवर्ड का पुरस्कार दिया। उपविजेता टीम को अंतरराष्ट्रीय कोच सुनील रावत ने ट्रॉफी एवं नकद पांच हजार रुपये भेंट किए। विजेता टीम जीआईसी कुंभीचौड़ को गिरिराज सिंह रावत ने विजेता ट्रॉफी व 7000 की नगद इनामी राशि दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share