-धुमाकोट-पीपली-भौन मोटर मार्ग पर हुआ हादसा, मार्ग की हालत है खराब
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सड़कों की दयनीय हालत को लेकर लोक निर्माण विभाग उदासीन बना हुआ है। जिसका खामियाजा आमजनता को भुगतना पड़ रहा है। सोमवार को धुमाकोट-पीपली-भौन मोटर मार्ग की खस्ता हालत के कारण ही एक डम्पर खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार चालक घायल हो गया। घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब आठ बजे धुमाकोट-पीपली-भौन मोटर मार्ग पर एक डम्पर भवन सामग्री लेकर जा रहा था। तभी मार्ग पर बना एक मिट्टी का पुश्ता टूट गया और डम्पर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में डम्पर चालक हरिओम निवासी इंद्रानगर, खताड़ी रामनगर, जनपद अल्मोड़ा घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को किसी तरह सड़क तक लाई। इसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा, धुमाकोट भेजा गया।

मार्ग पर चल रहा है मरम्मत का कार्य
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि करीब 10 किमी लंबे धुमाकोट-पीपली मोटर मार्ग पर 27 दिसंबर से मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया था। अभी भी मार्ग पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। उक्त डम्पर चालक को मार्ग पर जाने से मना किया गया था, लेकिन चालक नहीं माना और मार्ग पर आगे बढ़ गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share