जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। देवप्रयाग विधानसभा से उत्तराखंड क्रंति दल के प्रत्याशी दिवाकर भट्ट को कीर्तिनगर और चौरास क्षेत्र में लोगों का समर्थन मिला। उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों को यूकेडी की प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि जिन सपनों का उत्तराखंड लोग चाहते थे, उन्हीं सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए उन्हें एक अवसर और दें। भट्ट ने जन संपर्क के दौरान कहा कि यूकेडी भू-कानून व मूल निवास को लागू करने के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में है। कहा यह मुद्दे उत्तराखंड के भविष्य को तय करते हैं। यदि इन मुद्दों पर काम नहीं हुआ तो एक दिन ऐसा आएगा जब हमारी पीढ़ी को जमीन के लिए तरशना पड़ेगा। उन्होंने लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि एक बार पुन: उन्हें अवसर देकर उन्हें सेवा करने का मौका दें।