जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की ओर से मतदान स्थल, आपदा कंट्रोल रूम, लेखन सामाग्री कक्ष, ऑनलाइन सुविधा पोर्टल सहित अन्य कंट्रोल रूमों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्मिकों हेतु किया जा रहा मतदान स्थल का जायजा लेते हुए संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्मिकों को अपने-अपने विधानसभा वार मत का प्रयोग करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने पोलिंग बूथों में जाने वाली लेखन सामाग्री कक्ष का निरीक्षण कर संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि बूथ वाइज लेखन सामाग्री की जानकारी कार्मिकों को भी देना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडे ने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी से जनपद में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से बंद हुए मोटर मार्गों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां-जहां मोटर मार्ग बारिश तथा बर्फबारी से अवरुद्ध हुए हैं, उन्हें जल्द जेसीबी के माध्यम से सुचारू करना सुनिश्चित करें। जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन स्थानों में मार्ग खोलने हेतु ज्यादा परेशानी हो रही है उन स्थानों में दो-दो जेसीबी मशीन लगवाना सुनिश्चित करें। जिससे समय पर मार्ग सुचारू हो सकेगा। जनपद पौड़ी गढ़वाल में अभी तक भारी बारिश तथा बर्फबारी से 04 मोटर मार्ग बाधित है। जिसमें मुख्य रूप से एनएच-121 सलोनधार-दिवा, थालीसैण-त्रिपालीसैण व दैडा-थलीसैंण बर्फबारी से अवरुद्ध हैं तथा कोटद्वार आमसौड़ के पास मोटर मार्ग बारिश से क्षतिग्रस्त है। हालांकि मोटर मार्गो को सुचारू करने हेतु लगातार संबंधित विभाग के कार्मिकों द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से कार्य किया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share