जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सामान्य विधानसभा चुनाव-2022 के तहत जनपद में स्थापित कंट्रोल रूमों में नियमित रूप से कार्मिक अपनी सेवाएं दे रहें हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशन पर समस्त कार्मिक प्रतिदिन की सूचना एकत्रित कर संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी समय-समय पर कंट्रोल रूमों का निरीक्षण कर संबंधित कार्मिकों से प्रतिदिन की जानकारी हांसिल कर रहे हैं। जनपद मुख्यालय में एमसीएमसी कंट्रोल रूम, निर्वाचन कंट्रोल रूम, 1950 कंट्रोल रूम, सी-विजिल सहित अन्य कंट्रोल रूम शामिल हैं।
कंट्रोल रूम 1950 से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता सूची में दर्ज नाम तथा निर्वाचन संबंधित अन्य जानकारी लेने हेतु अभी तक कुल 2131 लोगों द्वारा सम्पर्क किया गया है। जिसमें वोटर आईडी संबंधित जानकारी के लिये अभी तक कुल 1551 तथा आज 25 लोगों द्वारा मतदाता सूची में अपने नाम की जानकारी ली गई। साथ ही सी-विजिल कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आचार संहिता का उलघंन हेतु जनपद के समस्त विधानसभाओं से कुल 2830 शिकायतें दर्ज हुई थी। संबंधित विधानसभा के आरओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के समस्त शिकायतों का निस्तारण किया गया है। वहीं सुविधा पोर्टल से ऑनलाइन माध्यम से अभी तक कुल 216 परमिशन विभिन्न राजनैतिक पार्टियों द्वारा ली गई है तथा आज 47 परमिशन पार्टियों द्वारा ली गई।