भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज ने बीरोंखाल की विभिन्न ग्राम सभाओं में चलाया जनसंपर्क अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चौबट्टाखाल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना काल में धरातल पर नहीं दिखने वाले कांग्रेस नेता अब चुनाव आते ही जनता से वोट मांगने लगे हैं। कांग्रेस पार्टी केवल अपने निजी स्वार्थो के लिए ही काम करती है। कहा कि प्रदेश का बेहतर विकास केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।
भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज ने बीरोंखाल मंडल के सुंदरखाल, भरपूर, कसाणी, सैंधार, नेग्याणा, चोरखिणडा, लोदली, भाखण्ड, कदोल, वेदीखाल और स्यूंसी में जनसंपर्क अभियान चलाया। महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा ह,ै जबकि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों के अपने शासन के दौरान देश को लूटने का कार्य करते हुए उत्तराखंड की उपेक्षा की। कहा कि कांग्रेस शराब व्यवसायियों को अपना प्रत्याशी बनाकर प्रदेश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करना चाहती है। कहा कि उन्होंने पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए विधानसभा में कई योजनाओं को स्वीकृत किया है। अनेक जगहों पर पर्यटक आवासगृहों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। कोरोना काल के दौरान जहां सभी विपक्षी पार्टियां के प्रतिनिधि अपने अपने घरों में दुबके बैठे थे। वही, हम लोग बराबर जनता के सुख-दुख में सहभागी रहे। सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत ने भी एकेश्वर मण्डल के भ्रमण के दौरान मलेठी, बौसाल तल्ला, बौसाल मल्ला, कुमाडी, पीपली, खुलेऊ, गिवाली, उखलेत, चौमासूधार और चौमासूगाड़ आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। वहीं सतपाल महाराज के जेष्ठ पुत्र श्रद्धेय रावत ने अनेक गावों में जनसम्पर्क कर अपने पिता के लिए वोट मांगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share