जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर ने गुरुवार को कल्जीखाल ब्लाक में जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की। गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी नवलकिशोर ने कल्जीखाल ब्लाक के दिउसा सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने भी कांग्रेस के लिए वोट मांगे। राजपाल चौबट्टाखाल से कांग्रेस के दावेदार थे। हालांकि पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। राजपाल ने कोट ब्लाक के जामरी, फलदाकोट, बहेड़ाखाल, डांडानागराजा आदि गांवों में जनसंपर्क और जनसभा की। राजपाल बिष्ट ने कहा कि पौड़ी विधानसभा में जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख नवल किशोर को वोट देकर उन्हें मजबूत करे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही प्रदेश का समुचित विकास कर सकती है। प्रदेश और केंद्र सरकार ने सत्ता पर काबिज होकर आम लोगों को सिवा महंगाई से लेकर बेरोजगारी के अलावा कुछ भी नहीं दिया। प्रदेश में केवल डबल इंजन की सरकार का नाम देने से जनता भ्रमित होने वाली नहीं है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट, प्रधान संघ अध्यक्ष विजय दर्शन बिष्ट, धीरेंद्र बिष्ट, विमल लिंगवाल, कैलाश चंद्र, कुशला, संजय भट्ट आदि भी मौजूद रहे। उधर, कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर ने कमरगढ़, ढुगी, जामलाखाल आदि गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगे।