पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली ने की पत्रकारों से वार्ता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली ने कहा कि शहर में आचार संहिता का पालन करवाने के लिए पुलिस व अद्र्धसैनिक बलों की अलग-अलग टीमें गठित की गई है। शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद से कई व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।
बुधवार को कोतवाली परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीओ ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मतदान स्थलों पर पुलिस की विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। अन्य राज्यों से शहर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से बॉर्डर पर सख्ती के साथ पूछताछ होगी। कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद कई व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस व अद्र्धसैनिक बलों की टीमें सीमा पर 24 घंटे ड्यूटी पर डटी हुइ है। उन्होंने जनता से भी कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस प्रत्याशी व उनके समर्थकों की ओर से डाले जाने वाली हर पोस्ट पर नजर रख रही है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला आदि मौजद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share