जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम मशीनों का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने शनिवार को दूसरे दिन राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में ईवीएम मशीनों हेतु कमिशनिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त विधानसभा के आरओे को निर्देशित किया कि ईवीएम मशीनों की भली-भांती जांच करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि कमिशनिंग के दौरान पार्टी प्रत्याशियों तथा उनके एजेंटों को ईवीएम मशीनों में वोट डलवाएं तथा उसके बाद उनके सम्मुख मशीन में डाले गये वोटों को हटाकर सही रूप से सील करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडे ने विधानसभा वार ईवीएम मशीन कमिशनिंग का निरीक्षण कर संबंधित आरओ से मशीनों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि पार्टीयों के चुनाव चिन्हों को सही रूप से लगाना सुनिश्चित करें। कहा कि ईवीएम मशीनों को क्रमवार रखें, जिससे दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने ईवीएम मशीनों हेतु बनाई गई पंजिकाओं का निरीक्षण भी किया। कहा कि ईवीएम मशीनों की जानकारी पंजिका में सुव्यवस्थित रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो मशीन चैकिंग के दौरान खराब पाई जाती है तो उसे अन्य मशीनों से अलग रखें तथा उसे पंजीका व ईएमएस पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया कि कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करें तथा नियमित रूप से सैनेटाइजर व मास्क का प्रयोग करें। इसके अलावा उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। इस दौरान उन्होंने वहां कार्मिकों के लिये बन रहा भोजन स्थल का जायजा भी लिया। इस अवसर पर आरओ पौड़ी आकाश जोशी, श्रीनगर अजयबीर सिंह, लैंसडाउन स्म्रता परमार, कोटद्वार मुक्ता मिश्र, चौबट्टाखाल संदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share