जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने आठ ब्लॉकों के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्थाओं में सुधार के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। भाबर क्षेत्र के अंतर्गत इंटर कॉलेज मोटाढाक में आयोजित बैठक में पौड़ी जनपद के सीईओ डा. आनंद भारद्वाज ने विद्यालयों में शैक्षिक माहौल बनाने के लिए अभिभावकों के साथ संपर्क स्थापित कर छात्रों के होमवर्क पर ध्यान देने, प्रयोगात्मक कक्ष का संचालन करने, विभाग द्वारा दी गई धनराशि का उचित मदों पर खर्च करने आदि बिन्दुओं पर प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय से संबंधित किसी भी समस्या के लिए प्रधानाचार्य सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान प्रधानाचार्यों ने सीईओ को अपने विद्यालयों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। राजकीय शिक्षक संघ के जिलामंत्री मनमोहन चौहान ने प्रधानाचार्यों को आहरण वितरण का अधिकार नहीं होने से विद्यालय संचालन में उत्पन्न समस्याओं के बारे में बताया। माध्यमिक शिक्षा प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष धर्मपाल बिष्ट एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महावीर बिष्ट द्वारा भी विभिन्न समस्याओं को बैठक में रखा गया। इस अवसर पर बीईओ दुगड्डा अभिषेक शुक्ला, जयहरीखाल सुमेर सिंह कैंतुरा, पोखड़ा अजयउद्दीन, यमकेश्वर आरएस तोमर, द्वारीखाल दिनेश रावत, नैनीडांडा आनंद सिंह बिष्ट, रिखणीखाल अजय कुमार चौधरी, सुषमा दास, जगमोहन सिंह रावत, लखपत राज खुगशाल, प्रधानाचार्य रविंदर सिंह रावत, पुष्पा धस्माना, सुनीता मधवाल, अतुल कुकरेती, सोहनलाल, बृजमोहन ममगाईं, शंकर दत्त गौड़, सत्य प्रकाश, विजेंदर सिंह नेगी, मोहन सिंह रावत, अरुण थपलियाल आदि मौजूद रहे।