जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर में शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। शनिवार को प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंकी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने छतरीधार से शुरू हुई। रैली बस स्टेशन, माल रोड, एजेंसी चौक, अपर बाजार, लोअर बाजार, धारा रोड से होते हुए बस स्टेशन तक गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रत्याशी को वोट करने की अपील लोगों से की। इस मौके पर ओपी जुगराण, धर्मवीर सिंह रावत, संगीता रावत, कुसुम चमोली, ऊषा थपलियाल आदि शामिल थे। वहीं, प्रचार के अंतिम यूकेडी प्रत्याशी पूनम टम्टा ने भी शहर में रैली निकालकर इस बार यूकेडी के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की।