विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित किया गया गोष्ठी का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विश्व कैंसर दिवस पर क्लोज द केयर गेप थीम के तहत स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कैंसर से बचाव के लिए आमजन का जागरूक होना जरूरी बताया।
गोष्ठी में चिकित्सकों की ओर से उपस्थित लोगों को कैंसर के प्रकार तथा उनकी पहचान, बचाव एवं उपचार के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण कुमार ने कहा गया कि कैंसर हमारे देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर बहुत बड़ी समस्या है। कहा कि 30 से 69 आयु वर्ग के लोगों के बीच कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारे खानपान, रहन सहन, दूषित वातावरण से कैंसर के मामलों में बड़ी तेजी से इजाफा हुआ है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि कैंसर की पहचान के लिए समय-समय पर व्यक्तियों को अपनी चिकित्सकीय जांच अवश्य करवानी चाहिए। कहा कि कैंसर को लेकर पहले लोगों में एक भय बना रहता था तथा एक-दूसरे के साथ खुलकर बात नहीं की जाती थी। कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में कैंसर को लेकर निरन्तर खोज जारी है तथा समय से कैंसर का पता चल जाय तो उपचार संभव है। कहा कि इस दिवस को मनाये जाने का उद्देष्य कैंसर जैसी घातक बीमारीयों को लेकर लोगों में जागरुकता को बढ़ाना है। कार्यक्रम में डॉ.शशांक उनियाल ने मुंह के कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि मुंह के कैंसर का बहुत बड़ा कारण धुम्रपान, गुटका, तम्बाकू, इत्यादि का सेवन है इसलिए लोगों को इन सब चीजों के सेवन से बचना चाहिए। डॉ. रश्मि ने महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाकल कैंसर के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमेश कुंवर, नोडल अधिकारी एनसीडी डा. आशीष गुसाईं, श्वेता गुसाईं आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share